Computer Important MCQs with Answer Key in Hindi
Chapter 1: COMPUTER SOFTWARE
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. निम्न में से क्या एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है?
(अ) एक्सेल 2010
(ब) वर्ड 2010
(स) एक्सेस 2010
Ans:- (ब) वर्ड 2010
2. निम्न में से क्या एक प्रेजेंटशन सॉफ्टवेयर है?
(अ) पावरपॉइंट 2010
(ब) एक्सेल 2010
(स) वर्ड 2010
Ans:- (अ) पावरपॉइंट 2010
3. (1111) को दशमलव प्रणाली में क्या लिखेंगे?
(अ) 4
(ब) 15
(स) 12
Ans:- (ब) 15
4. निम्न में से क्या एक डी० बी० एम० एस० सॉफ्टवेयर है?
(अ) वर्ड 2010
(ब) पावरपॉइंट 2010
(स) एक्सेस 2010
Ans:- (स) एक्सेस 2010
Chapter 2: WINDOWS 10
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. निम्न में से क्या विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का एक संस्करण नहीं है?
(i) विंडोज 7
(ii) विडोज 6
(iii) विंडोज 10
Ans:- (ii) विडोज 6
2. निम्न में से क्या एक डेस्कटॉप आइकन नहीं है?
(i) लाइनक्स
(ii) रिसाइकिल बिन
(iii) नेटवर्क
Ans:- (i) लाइनक्स
3. निम्न में से क्या ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर का कार्य नहीं है?
(i) मेमोरी व्यवस्था
(ii) फाइल व्यवस्था
(iii) शब्द व्यवस्था
Ans:- (iii) शब्द व्यवस्था
Chapter 3: MS ACCESS 2010
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. डाटा के संगठित तथा सुव्यवस्थित रूप को कहते हैं-
(i) एक्सेस
(ii) डाटाबेस
(iii) डाटा समूह
Ans:- (ii) डाटाबेस
2. डाटाबेस की सबसे छोटी इकाई है-
(i) वैल्यू
(ii) फील्ड
(iii) रिकॉर्ड
Ans:- (i) वैल्यू
3. किसके माध्यम से हम डाटाबेस सारणियों से किसी दशा पर आधारित कोई सूचना प्राप्त कर सकते हैं?
(i) रिपोर्ट
(ii) फॉर्म
(iii) क्वैरी
Ans:- (iii) क्वैरी
4. एम०एस० एक्सेस में जिस फाइल में किसी डाटाबेस को सुरक्षित किया जाता है उसका विस्तार भाग क्या है?
(i) .dbf
(ii) .rdb
(iii) .mdb
Ans:- (iii) .mdb
Chapter 4: CHARTS IN MS EXCEL 2010
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. एक्सेल 2010 में चार्ट हेतु कमांड बटन किस टैब में होते हैं?
(i) होम
(ii) इंसर्ट
(iii) पेज लेआउट
Ans:- (ii) इंसर्ट
2. निम्न में से क्या एक एक्सेल चार्ट नहीं है?
(i) रडार
(ii) एरिया
(iii) आयत
Ans:- (iii) आयत
3. यह चार्ट आँकड़ों को त्रि-आयामी रूप में प्रदर्शित करता है?
(i) लाइन
(ii) 3D सतह
(iii) स्कैटर
Ans:- (ii) 3D सतह
4. इनमें से कौन-सा दो-आयामी चार्ट नहीं है?
(i) पाई चार्ट
(ii) कॉलम चार्ट
(iii) बार चार्ट
Ans:- (i) पाई चार्ट
5. इनमें से कौन-सा चार्ट का तत्व नहीं है?
(i) शीर्षक
(ii) स्क्रॉल बार
(iii) संकेत
Ans:- (ii) स्क्रॉल बार
Chapter 5: COREL DRAW
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. यह कुंजी दबाकर आप आयत टूल द्वारा वर्ग बना सकते हैं-
(i) शिफ्ट
(ii) एंटर
(iii) कंट्रोल
Ans:- (iii) कंट्रोल
2. इस टूल द्वारा चित्र को बड़ा करके देख सकते हैं-
(i) क्रॉप
(ii) जूम
(iii) बेसिक
Ans:- (ii) जूम
3. यह टूल चित्र का अवांछनीय भाग हटाने में सहायक है-
(i) पिक टूल
(ii) क्रॉप टूल
(iii) जूम टूल
Ans:- (ii) क्रॉप टूल
Chapter 6
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. मल्टीमीडिया है-
(i) 1 मीडिया
(ii) 2 मीडिया
(iii) बहुत से मीडिया का मिश्रण
Ans:- (iii) बहुत से मीडिया का मिश्रण
2. निम्न में से किसके द्वारा चित्रों को गतिशील बनाया जाता है।
(i) टेक्स्ट
(ii) ग्राफिक्स
(iii) एनिमेशन
Ans:- (iii) एनिमेशन
3. मल्टीमीडिया में कैसे मॉनीटर प्रयुक्त किए जाते हैं?
(i) रंगीन
(ii) ब्लैक एंड व्हाइट
(iii) पुराने
Ans:- (i) रंगीन
4. इसमें मल्टीमीडिया के अवयवों को भर सकते हैं।
(i) मॉनीटर
(ii) सी० डी०
(iii) की-बोर्ड
Ans:- (ii) सी० डी०
Chapter 7
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. OR गेट में यदि एक भी मान '1' है तो आउटपुट प्राप्त होता है-
(i) सत्य
(ii) असत्य
(iii) दोनों
Ans:- (i) सत्य
2. कंप्यूटर को दिए गए डाटा को कहते हैं-
(i) आउटपुट
(ii) इनपुट
(iii) प्रोसेसिंग
Ans:- (ii) इनपुट
3. कंप्यूटर तार्किक कार्य कर सकता है-
(i) हॉ
(ii) नहीं
(iii) कह नहीं सकते
Ans:- (i) हॉ
Chapter 8
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. लैन का पूरा नाम क्या है?
(i) लाइव एरिया नेटवर्क
(ii) लीज्ड एरिया नेटवर्क
(iii) लोकल एरिया नेटवर्क
Ans:- (iii) लोकल एरिया नेटवर्क
2. हाफ ड्यूप्लेक्स में तार होते हैं-
(i) चार
(ii) एक
(iii) दो
Ans:- (iii) दो
3. रिंग टोपोलॉजी होती है-
(i) गोल घेरे में
(ii) त्रिकोण में
(iii) अंडाकार में
Ans:- (i) गोल घेरे में
4. फुल ड्यूप्लेक्स में तार होते हैं-
(i) एक
(ii) दो
(iii) चार
Ans:- (iii) चार
5. चैटिंग होती है
(i) स्कूल में
(ii) इंटरनेट पर
(iii) रेडियो पर
Ans:- (ii) इंटरनेट पर
Chapter 9
सही विकल्प पर (✔) का चिहून लगाइए-
1. किसी शरारतपूर्ण सॉफ्टवेयर को सामान्यतया क्या कहा जाता है?
(i) प्रोग्राम
(ii) लिंक
(iii) वायरस
Ans:- (iii) वायरस
2. जो वायरस किसी फाइल के नाम जैसा ही हानिकारक प्रोग्राम बना देता है, उसे क्या कहते हैं?
(i) कंपैनियन
(ii) ट्रोजन हॉर्स
(iii) वॉर्म
Ans:- (i) कंपैनियन
3. निम्न में से क्या एक कंप्यूटर वायरस नहीं है?
(i) लॉजिक बम
(ii) बूट सैक्टर
(iii) नॉर्टन
Ans:- (iii) नॉर्टन


0 Comments
Thanks for Visiting at our website.