Question:- एम० एस० एक्सेस विंडो के घटक क्या है?
Answer:- एमएस एक्सेस विंडो के निम्नलिखित घटक हैं:
- टाइटल बार (Title bar)- यह विंडो में सबसे ऊपर स्थित होती है तथा खुले हुए डाटाबेस का नाम प्रदर्शित करती है।
- क्विक एक्सेस टूलबार (Quick Access Tool bar)- यह टाइटल बार पर बाईं ओर स्थित एक छोटी टूलबार है जिस पर Save, Undo तथा Redo कमांड बटन होते हैं। आप इसमें अपनी इच्छानुसार कमांड बटनों को जोड़ अथवा हटा सकते हैं।
- रिबन (Ribbon)- यह एक आयताकार पैनल है जिस पर डाटाबेस पर कार्य करने संबंधी विभिन्न कमांड बटन दिए होते हैं।
- टैब (Tabs)- रिबन पर कमांड बटनों को विभिन्न टैबों में व्यवस्थित किया गया है। एक्सेस रिबन पर मुख्य टैब File, Home, Create, External Data तथा Database Tools हैं। किसी टैब में स्थित कमांड बटनों को प्रयोग करने के लिए उस टैब पर क्लिक करके उसे सक्रिय कर सकते हैं।
- ग्रुप (Group)- किसी टैब में कमांड बटनों को ग्रुपों (Groups) में बाँटा गया है। एक ग्रुप का नाम उसमें दिए गए कमांड बटनों के अनुसार रखा गया है।
- नेविगेशन पेन (Navigation pane)- इसमें डाटाबेस ऑब्जैक्ट प्रदर्शित होते हैं।
- स्टेटस बार (Status bar)- यह बार डाटाबेस से संबंधित कुछ सूचनाएँ प्रदर्शित करता है।
- व्यू बटन (View button)- एक्सेस में दो मुख्य व्यू, डाटाशीट व्यू तथा डिजाइन व्यू होते हैं। इनसे संबंधित बटन स्टेटस बार पर दिए गए हैं।
- टैब बार (Tab Bar)- डाटाबेस ऑब्जैक्ट टैब दस्तावेजों में प्रदर्शित होते हैं।
0 Comments
Thanks for Visiting at our website.