Question:- एक्सेल में चार्ट क्या हैं? इनकी क्या उपयोगिता हैं?
Answer:- वर्कशीट में आँकड़ों को चित्र (pictorial form) द्वारा प्रदर्शित करने को 'चार्ट' कहते हैं। बड़े तथा जटिल आँकड़ों को चार्ट द्वारा प्रदर्शित करके इन्हें आसानी से समझा जा सकता है। चार्ट द्वारा उपयोगकर्ता आँकड़ों के बीच आसानी से तुलना कर सकते हैं। चार्ट द्वारा बड़ी संख्या में लोगों तक सूचना को आसान रूप में पहुंचाया जा सकता है। इस सूचना को वह व्यक्ति भी शीघ्रता व आसानी से समझ लेता है जिसे वर्कशीट के आँकड़ों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है।
0 Comments
Thanks for Visiting at our website.