Question:- प्राथमिक कुंजी क्या है? डाटाबेस सारणी में प्राथमिक कुंजी को निर्धारित करने के चरणों को लिखिए।
Answer:- प्राथमिक कुंजी एक रिकॉर्ड है जो किसी फील्ड को अलग ढंग से पहचान सकता है। उदाहरण के तौर पर, छात्रों के लिए उनकी अनुक्रमांक संख्या (Roll Number), कर्मचारियों के लिए कंपनी द्वारा दी गई उनकी आई० डी० संख्या (ID Number) आदि को डाटाबेस सारणी में प्राथमिक कुंजी के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
प्राथमिक कुंजी डाटाबेस सारणी में एक महत्त्वपूर्ण फील्ड है। जब आप संपूर्ण डाटाबेस में किसी रिकॉर्ड को बदलते हैं या क्वैरी के माध्यम से किसी रिकॉर्ड की जानकारी प्राप्त करते हैं तो उस समय प्राथमिक कुंजी की आवश्यकता होती हैं। प्राथमिक कुंजी के अभाव में डाटाबेस की सारणियों को आपस में संबंधित (link) करना या डाटाबेस से जानकारी निकालना असंभव है।
प्राथमिक कुंजी को निर्धारित करने के लिए निम्न चरणों का अनुसरण कीजिए-
1. 'Fields' टैब को सक्रिय कीजिए तथा 'Views' ग्रुप में दिए गए 'View' कमांड बटन पर क्लिक कीजिए। एक ड्रॉप डाउन सूची खुलती है।
2. ड्रॉप डाउन सूची से 'Design View' विकल्प को चुनिए। डाटाबेस सारणी डिजाइन व्यू में खुल जाती है।
3. फील्ड नाम 'ID' को चुनिए।
4. अब 'Design' टैब को सक्रिय कीजिए। 'Tools' ग्रुप में दिए गए 'Primary Key' कमांड बटन पर क्लिक कीजिए।
5. अंत में, प्राथमिक कुंजी के लिए फील्ड का नाम चुनिए।
0 Comments
Thanks for Visiting at our website.